01/06/2023

Badrinath temple chamoli uttarakhand photos Badrinath images new photo badrinath mandir

श्री बद्रीनाथ धाम भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली ज़िले में अलकनंदा के तट पर स्थित  है। यह  भगवान बद्री नारायण(श्री विष्णु जी )को समर्पित है यह स्थान भारत के चार धामों में से सबसे प्रसिद्ध धाम है। नर व नारायण दो पर्वतों के बीच स्थित यह मंदिर जिसमें भगवान विष्णु जी की १ मीटर ऊँची शालिग्राम की प्रतिमा है जिसे ८वी शताब्दी में आदि गुरु शंकराचार्य ने यह नारद कुंड से निकालकर मंदिर में स्थापित की थी ।
श्री बद्रीनाथ धाम

Badrinath photos

                 विगत दो वर्षों से करोना काल के चलते श्रधालु जो चार धामों की यात्रा का बेसबरी से इंतज़ार कर रहे थे इस बार भारी संख्या में दर्शन के लिए पहुँचे..। दर्शन के लिए भक्तों की इतनी भीड़ है कि ४-५ घंटे तक क़तार में लगने के बाद नारायण के दर्शन हो पा रहे है.। बद्रीनाथ व माणा में रुकने की व्यवस्था तो है जिसका असर सीधा-सीधा अपनी जेब पर दिखाई देता है ।क्योंकि यहाँ पर कमरे थोड़ा महँगे मिल सकते है । इसीलिए कई श्रधालु एक दिन पहले जोशीमठ में रुक कर अगले दिन अपनी यात्रा जारी रखते है । अगर बसुधारा जाने का सोच रहे है तो यह माणा से ३ किमी की दूरी पर स्थित है जो आपको पैदल ही तय करनी होती है.।बसुधारा में एक बहुत ऊँचाई से गिरता हुआ जल प्रपात है। बद्रीनाथ धाम में भी एक जल प्रपात है जो धाम से महज़ कुछ ही दूरी पर स्थित है..।

badrinath waterfall

 श्री बद्रीनाथ धाम कैसे करे यात्रा इतनी है भीड़ हज़ारों की संख्या में पहुँचे है श्रधालु ।

Badrinath temple

Badrinath photo

badrinath joshimath

joshimath board

hapy joshimath trip

badrinath trip

badrinath uttarakhand

Badrinath images

last village of india mana images

joshimath images

badrinath valley

धाम में अन्य दर्शनीय स्थल कुछ इस प्रकार से है:-

चरण पादुका

व्यास गुफा

गणेश गुफा

मचुकंद गुफा

भीम पुल 

माणा गाँव

subscribe us at youtube

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *